
Ravi Ashwin (Pic Source-X)
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत चेन्नई में हो चुकी है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था।
यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की शानदार साझेदारी की थी जिसकी वजह से मेजबान ने मैच में वापसी की थी। रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में गेंदबाजी से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और वो एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर पाए। बता दें कि अश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने इस बात पर हामी भरी है कि एक ही मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी अलग-अलग खेल है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘एक ही खेल में गेंदबाजी और बल्लेबाजी अलग-अलग स्पोर्ट्स हैं। एक चीज को लगातार करते रहना चाहिए जबकि दूसरी चीज लगातार हो ऐसा होना मुमकिन नहीं है। इस समय मैं इन दोनों को ही अलग-अलग तरीके से देखता हूं और इसीलिए जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए उतरा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि खेल को अपने पक्ष में लाना है।’
इस समय मैं सिर्फ अपने खेल का लुफ्त उठाना चाहता हूं: रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘आलोचकों को मैं अपने प्रदर्शन से जवाब देकर खुद को खुश रखता हूं। इस समय मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने खेल का लुफ्त उठा सकूं। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि अपने खेल को खुश होकर खेलूं और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दूं।’
अभी तक इस पहले टेस्ट में भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में है और वो इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अपनी पहली पारी में बांग्लादेश टीम 149 रन पर ऑलआउट हो गई थी जबकि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। मेजबान दूसरी पारी में भी इस समय काफी अच्छी स्थिति में है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

