
Josh Hazlewood (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल 24 जून को जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक रोमांचक मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ 24 रनों से जीत हासिल की है।
तो वहीं भारत के खिलाफ इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया, जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। दूसरी ओर, अब ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का एक बड़ा बयान सामने आया है। हेजलवुड ने इस मैच में कंगारू टीम की हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया है।
जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में जोश हेजलुवड ने कहा- यह (फील्डिंग) काफी अच्छी नहीं रही है। मुझे यकीन है कि आप इसे क्या कह सकते हैं। खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान अपनी फील्डिंग को लेकर हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इन टूर्नामेंट के दौरान आपको इस पर काम करने के उतने अवसर नहीं मिल पाते हैं।
हेजलवुड ने आगे कहा- आप हमेशा यात्रा करते रहते हैं और खेलते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ मैच समेत यह (फील्डिंग) इस मैच में अच्छी नहीं रही है। एक बात मुझे जो लगी कि यहां पर बहुत तेज हवा है। इसलिए, गेंद का ठीक अनुमान लगाना सच में कठिन है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है, जो है सो ये ही है।
तो वहीं मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 92 रनों की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया इस मजबूत टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 181 रन ही बना पाई, और मैच को 24 रनों से गंवा दिया।
लेकिन मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने फेंके गए 4 ओवरों में मात्र 14 देते हुए विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया था।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

