Skip to main content

ताजा खबर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल हुआ खत्म, भारत ने चटकाए 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन के खेल में अधिकतर समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा। भारत को 6 विकेट जरूर मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 311 रन बनाए। कंगारू टीम अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 311 रन बना चुकी हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं। 

इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। 

IND vs AUS: डेब्यू मैच में ही छाए सैम कोंस्टास

कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को अपना निशाना बनाया। उन्होंने अर्धशतक जमाया। हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट हो गए। कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। 

इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। वहीं, हेड खाता नहीं खोल सके। हेड को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। बुमराह ने फिर मिचेल मार्श को भी सस्ते में आउट किया, वह सिर्फ चार रन बना सके।

लाबुशेन ने 145 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक था। वहीं, स्मिथ इस मैच में अब तक शानदार दिखे हैं। वह 111 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद हैं, इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप सुंदर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

शिखर धवन का बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड के चक्कर में होना पड़ा था टीम इंडिया से बाहर

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज़ों में से एक माने जाने वाले अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने हाल ही में 15 दिसंबर को...

पहली IPL 2008 नीलामी की धोनी वाली गैवल-शीट की तस्वीर वायरल, मैडली ने साझा किया यादगार पल

IPL (image via X) पहला इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन शीट, जिसमें पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शामिल थे, को 2019 में पूर्व आईपीएल ऑक्शनर रिचर्ड...

IPL 2026: 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी

IPL 2026 (image via getty) इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां एडिशन अगले साल गुरुवार, 26 मार्च से रविवार, 31 मई तक ऑर्गनाइज किया जाएगा। यह सोमवार, 15 दिसंबर को अबू...

16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. Ashes 2025-26: कमिंस और लायन की वापसी; ख्वाजा के लिए अभी भी कोई जगह नहीं उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग...