
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है, जिसमें खेले गए 4 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त बना ली है। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए बाकी 3 मैचों में से एक मैच ड्रा रहा और 2 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि, इस सीरीज में खेले गए 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी सबसे घातक दिखाई पड़ी। बुमराह ने 4 मैचों में 30 विकेट झटके और BGT 2024-25 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एक ओर जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं तो वहीं, बुमराह अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइनअप को दिन में तारे दिखा रहे हैं।
“बुमराह के बिना सीरीज एकतरफा हो सकती थी” : ग्लेन मैकग्राथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा-
“वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उनके बिना सीरीज एकतरफा हो सकती थी। वह (बुमराह) जो करता है, वह स्पेशल है।”
ग्लेन मैकग्राथ ने अपने शानदार करियर के दौरान 563 टेस्ट विकेट लिए हैं और बुमराह की गेंदबाजी देख 54 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने उनकी अनुकूलन क्षमता और नियंत्रण की सराहना की है। मैकग्राथ ने अपने फाउंडेशन द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान में कहा-
“मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं”: मैकग्राथ
“बुमराह एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं जिसने खुद को स्थिति के अनुसार ढालने का बेहतरीन तरीका खोज लिया है। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है कि वह आखिरी कुछ चरणों में गेंदबाजी करने की कितनी ताकत रखता है। उसके बाद अविश्वसनीय नियंत्रण है, और टीम के सदस्य उन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित कर रहे हैं।”
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

