
David Warner (Photo Source: Getty Images)
ILT20, 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को इस फाइनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, दोनों ही टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के इस संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
यही नहीं डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। आगामी फाइनल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है। डेविड वॉर्नर ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
डेविड वॉर्नर ने कहा कि, ‘सभी लोग फाइनल के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछली बार हम काफी पास आ गए थे लेकिन इस बार हम ट्रॉफी को जरूर जीतेंगे। हम लोगों ने भले ही उन्हें इस सीजन में मुकाबले हराए हैं लेकिन यह बहुत ही डर वाली बात है। कभी-कभी मोमेंटम टूट जाता है लेकिन मैं यही दुआ करूंगा कि ऐसा ना हो और हम अपने इसी शानदार फॉर्म को आगे जारी रखें।
डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान की बात की जाए तो उन्हें हैमस्ट्रिंग की परेशानी है और शायद फाइनल में भी वो भाग ना ले पाए। Wanindu Hasaranga भी टीम में नहीं है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उनके पास काफी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है और अगर हमें मैच जीतना है तो लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे और अपनी योजना के तहत प्रदर्शन करना होगा।’
गुलबदीन नाइब की डेविड वॉर्नर ने की जमकर प्रशंसा
अफगानिस्तान के धुआंधार ऑलराउंडर को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा कि, ‘नाइब ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं। इन विकेट को वो काफी अच्छी तरह से समझ चुके हैं। धाकड़ खिलाड़ी हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है और हम यही दुआ करेंगे कि एक और मैच में वो अच्छा प्रदर्शन करें और ट्रॉफी जीते।’
ILT20 के इस सीजन का फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों के पास काफी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो इस फाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे।
IND vs SA 2025: दूसरे टी20 से पहले राॅबिन उथप्पा का बड़ा बयान, कहा ‘ज्यादा बदलाव टीम इंडिया को…’
संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन है बेहतर टी20आई ओपनर, जानें यहां
IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा के अनुसार ये 5 विदेशी खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे महंगे
11 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

