Skip to main content

ताजा खबर

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह बने नंबर एक गेंदबाज, विराट कोहली की हुई टॉप 10 में वापसी

ICC Test Rankings जसप्रीत बुमराह बने नंबर एक गेंदबाज विराट कोहली की हुई टॉप 10 में वापसी

Team India (Image Credit- Twitter X)

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। वो 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर हैं। उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, जो 869 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हो गई है।

विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में छह पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के पास फिलहाल 724 रेटिंग पॉइंट्स हैं। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इस टेस्ट सीरीज के बाद फायदा हुआ है। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। यशस्वी 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट चटकाए थे। अब उन्हें इसका फायदा मिला है। एक स्थान की छलांग लगाकर वह शीर्ष पर पहुंच गए। यह दूसरा मौका है जब बुमराह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था।

अन्य की बात करें तो बांग्लादेश के मेहदी हसन (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन पांच पायदान ऊपर होकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (801) ने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। वह संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जयसूर्या ने उस सीरीज में 18 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया।

बल्लेबाजों की सूची में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हो गई है। उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए थे। वह चेन्नई टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टॉप-10 से बाहर हो गए थे। बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (899) काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (820) पायदान पर हैं।

আরো ताजा खबर

‘भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गेंदबाजी में भी हाथ आजमाना चाहिए’, किस पूर्व खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान

Team India (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।...

टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, एजबेस्टन टेस्ट में इस अंग्रेज बल्लेबाज को रोकना होगा मुश्किल, रन बनाने में माहिर

Joe Root (Photo Source: X)इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। पहले टेस्ट में लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर...

‘टीम में लिया लेकिन 40 ओवर बॉलिंग नहीं दी’- गिल के किस फैसले से नाराज हैं आर अश्विन

Shubman Gill (Photo Source: X)इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है, जिसने लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य चेज कर भारत को...

मंधाना की शतकीय पारी के बदौलत, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त 

Smriti Mandhana (Photo Source: X)भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में...