
Kagiso Rabada & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
ICC Test Rankings: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए कगिसो रबाडा आईसीसी मेन्स टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था, जिसका उन्हें इनाम मिला है। रबाडा ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कगिसो रबाडा ने अपना 300वां टेस्ट विकेट भी हासिल किया था। वह यह कारनामा करने वाले तीसरे सबसे तेज (11817 गेंद) साउथ अफ्रीकी गेंदबाज है।
860 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंचे कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा पहली बार 2018 में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे। वह फरवरी 2019 तक नंबर-1 स्थान पर बने रहे थे। ध्यान देने वाली बात यह है कि रबाडा रैकिंग में हाल में लगातार टॉप-10 में बने रहे। बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और अश्विन को पीछे छोड़ते ही उन्होंने 860 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। जोश हेजलवुड (847) दूसरे स्थान, बुमराह (846) तीसरे स्थान और अश्विन (831) चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़े:- ICC Test Batting Rankings : रोहित शर्मा की दिसंबर 2018 के बाद से सबसे खराब रैंकिंग
9वें स्थान पर पहुंचे पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली
दूसरी ओर, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली और साजिद खान को भी फायदा मिला है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। नोमान अली ने दो मैचों में 11 और 9 विकेट लिए, साजिद ने दो मैचों में 9 और 10 विकेट लिए। नोमान अली ने 9वें स्थान पर करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। जबकि साजिद 12 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी मेन्स लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 860 रेटिंग
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 847 रेटिंग
जसप्रीत बुमराह (भारत)- 846 रेटिंग
आर अश्विन (भारत)- 831 रेटिंग
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 820 रेटिंग
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 801 रेटिंग
प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)- 801 रेटिंग
रवींद्र जडेजा (भारत)- 776 रेटिंग
नोमान अली (पाकिस्तान)- 759 रेटिंग
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 743 रेटिंग
रचिन रवींद्र और सऊद शकील ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अब भी पहले स्थान पर है। कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखाया। वह 8 पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के सऊद शकील ने 20 पायदान की लंबी छलांग लगाई और वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैकिंग
जो रूट (इंग्लैंड)- 903 रेटिंग
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 813 रेटिंग
यशस्वी जायसवाल (भारत)- 790 रेटिंग
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 778 रेटिंग
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 757 रेटिंग
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 728 रेटिंग
सऊद शकील (पाकिस्तान)- 724 रेटिंग
मार्नस लाबुेशन (ऑस्ट्रेलिया)- 720 रेटिंग
कामिंडु मेंडिस (श्रीलंका)- 716 रेटिंग
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 711 रेटिंग
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

