
India Women vs New Zealand Women (Image Credit- Twitter X)
4 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है।
अंजुम चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पूरी तरह से परेशान कर दिया था। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपनी पकड़ बना ली थी।
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 102 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर थी जिन्होंने 15 रन बनाए थे।
अंजुम चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान सोफ़ी डिवाइन ने टॉस जीतने के तुरंत बाद कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करनी है। न्यूजीलैंड ने काफी अच्छा स्कोर बना दिया था। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला और आक्रामक बल्लेबाजी की।’
न्यूजीलैंड टीम के आक्रामक खेल के लिए टीम इंडिया बिल्कुल भी तैयार नहीं थी: अंजुम चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘वो लगातार बाउंड्री जड़ रहे थे। मुझे लगता है कि जिस आक्रामक तरीके से न्यूजीलैंड ने खेल खेला उसके लिए भारतीय टीम बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। इस दबाव से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी।’
अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम की ओपनिंग साझेदारी को लेकर कहा कि, ‘जिस तरह से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से ओपनिंग की शुरुआत थी वैसा दोनों करने में नाकाम रहे। इन दोनों ने एक बार फिर से निराश किया। जितने मुकाबले दोनों ने मिलकर जिताए है उससे ज्यादा बार उन्होंने हमें निराश किया है। अगर आप इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आप खुद को भी निराश करेंगे और अपनी टीम को भी।’
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे
SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

