
Nouman Ali And Amelia Kerr (Pic Source-X)
आईसीसी ने आज यानी 12 नवंबर को पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर के विजेताओं की घोषणा कर दी है। बता दें कि, पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर नोमान अली ने पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ अक्टूबर जीता है जबकि न्यूजीलैंड की बेहतरीन ऑलराउंडर अमेलिया केर ने महिला कैटेगरी में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
बता दें कि, नोमान अली ने न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को हराया जबकि अमेलिया केर ने Laura Wolvaardt और वेस्टइंडीज की Deandra Dottin को करारी शिकस्त दी।
नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। यही नहीं उनकी इस गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी। उन्होंने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में कुल 11 विकेट झटके थे जबकि तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट अपने नाम किए थे।
नोमान अली ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मुझे आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर का विजेता घोषित किया गया है। मैं अपनी टीम का और साथियों का धन्यवाद देना चाहता हूं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अपनी टीम की ओर से ऐसी जबरदस्त गेंदबाजी करना हमेशा ही यादगार रहता है।’
अमेलिया केर ने जीता महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अक्टूबर का अवार्ड
अमेलिया केर की बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही नहीं इंडिया के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे जबकि 25 रनों की बहुमूल्य पारी भी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने मैच को 59 रनों से अपने नाम किया था।
अमेलिया केर ने कहा कि,’यह अवार्ड मिलना सच में सम्मान की बात है क्योंकि आपके साथ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी शामिल होते हैं। मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतना सच में बहुत ही बड़ी बात थी और मैं न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट का और अपने साथियों का और कोच का धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अपने परिवार को भी शुक्रिया कहना चाहूंगी जिनके बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं।’
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

