
virat kohli,babar azam and rohit sharma (pic source-twitter)
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम को बुधवार, 28 अगस्त को ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। हाल के टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप रहने के कारण बाबर तीसरे स्थान से गिरकर सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके रैंकिंग में यह गिरावट घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद हुई है। वहीं, मोहम्मद रिजवान अच्छे प्रदर्शन की वजह से 7 पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ICC रैंकिंग में कहां हैं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान?
ICC की बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के टेस्ट मैच की पहली पारी में असफल होने के बाद बाबर आजम छह स्थान गिरकर तीसरे से नौवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने इसी मैच में शतक लगाकर सात स्थान की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।”
आईसीसी रैंकिंग: टॉप 10 में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 28 अगस्त को टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया। ब्रूक अब सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रूक के रैंकिंग में ऊपर चढ़ने और बाबर के पतन से भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जायसवाल एक स्थान की बढ़त के साथ 7वें स्थान पर और कोहली दो स्थान की बढ़त के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रैंकिंग की टॉप- 10 सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं – रोहित शर्मा (6वें), यशस्वी जायसवाल (7वें) और विराट कोहली (8वें)।
बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद रैंकिंग में बड़ी बढ़त मिली है। मुशफिकुर रहीम ने 7 पायदान की छलांग लगाई और अब वह 17वें स्थान पर हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग
जो रूट (इंग्लैंड) – 881 रेटिंग
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 859 रेटिंग
डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 768 रेटिंग
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) – 758 रेटिंग
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 757 रेटिंग
रोहित शर्मा (भारत) – 751 रेटिंग
यशस्वी जायसवाल (भारत) – 740 रेटिंग
विराट कोहली (भारत) – 737 रेटिंग
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 734 रेटिंग
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) – 728 रेटिंग
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

