
(Image Credit-Instagram)
Hardik Pandya अब भले ही टीम इंडिया के टी20 कप्तान नहीं हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको इस चीज का दुख नहीं है और वो हर मैच में धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या ने गेंद से ज्यादा अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है, जिसके बाद उनको मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मन की बात फैन्स के साथ में शेयर की।
एक नजर Hardik Pandya के प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ Hardik Pandya का बल्ला जमकर चला, जहां इस खिलाड़ी ने तीनों मैचों में तेजी से रन बनाने का काम किया। पहले टी20 मैच में हार्दिक ने 16 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेल डाली, तो दूसरे टी20 मैच में ऑलराउंडर ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। वहीं तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हार्दिक का बल्ला और भी तेजी से चला, जहां उन्होंने 18 गेंदों पर 47 रन बनाकर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए थे।
Hardik Pandya का वायरल पोस्ट देखा क्या आपने?
*Hardik Pandya ने मैन ऑफ सीरीज की ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की।
*वहीं इस पोस्ट की तस्वीरों से ज्यादा पांड्या का कैप्शन हुआ हद से ज्यादा वायरल।
*हार्दिक ने लिखा- टीम पर गर्व है, वहीं इस जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को जाता है।
*साथ ही पांड्या ने कैप्शन के आखिर में लिखा- The future is bright।
एक नजर Hardik Pandya के वायरल पोस्ट पर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
पांड्या रेस में थे Impact Fielder वाले मेडल के लिए
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में Impact Fielder वाला मेडल दिया गया था। जहां इस मेडल की रेस में कुल तीन नाम थे, जिसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का था तो दूसरा नाम रियान पराग का था और आखिरी नाम वाशिंगटन सुंदर का था। वहीं ये मेडल इस बार स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया, इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने सुंदर को ये शानदार मेडल पहनाया था।
एक नजर टीम के इस वीडियो पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

