
Natasa Stankovic (Image Credit- Instagram)
Natasa Stankovic और Hardik अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, जिसका ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए किया था। दूसरी ओर इस ऐलान से पहले ही नताशा अपने बेटे Agastya के साथ Serbia चली गई थी, ऐसे में अब वो वहां से लगातार इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के साथ कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं।
Natasa Stankovic और हार्दिक कितने समय तक साथ रहे?
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या और Natasa Stankovic करीब 4 साल एक-दूसरे के साथ रहे, इस दौरान उन्होंने हर रीति-रिवाज के तहत शादी की। लेकिन लंबा समय गुजारने के बाद भी दोनों इस रिश्ते को लंबा नहीं चला सके, वैसे हार्दिक और नताशा अपने बेटे Agastya की साथ में मिलकर co parenting करेंगे। दूसरी ओर दोनों के अलग होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, हार्दिक और नताशा ने एक-दूसरे के साथ में तस्वीरें डालना बंद कर दी थी और IPL से लेकर टी20 वर्ल्ड कप में नताशा स्टेडियम में हार्दिक को सपोर्ट करने नहीं पहुंची थी।
क्या जीवन हो गया है Natasa Stankovic का
*Natasa Stankovic ने Serbia से कुछ इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
*इंस्टा स्टोरी के वीडियो में बेटा Agastya अकेले खेलता नजर आ रहा है।
*दूसरी इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में नताशा GYM में सेल्फी लेते हुए आई नजर।
*तो एक इंस्टा स्टोरी के वीडियो में नताशा सड़क पर साइकिल चला रहा थी ।
Natasa Stankovic की कुछ इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया था नताशा ने
A post shared by @natasastankovic__
दोनों का इंस्टा पर कायम है अभी भी रिश्ता
भले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik और मॉडल Natasa एक-दूसरे से अलग हो गए हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर इन दोनों का रिश्ता कायम है। जहां अलग होने के बाद हार्दिक और नताशा एक-दूसरे को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं, साथ ही दोनों के इंस्टा अकाउंट पर अभी भी नजर आ रही हैं साथ वाली प्यारी तस्वीरें और शादी से लेकर विदेश में घूमने वाली तस्वीरें नहीं की दोनों ने डिलीट। वहीं फैन्स इस समय हार्दिक का पूरा साथ दे रहे हैं और नताशा को गलत बता रहे हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

