
(Image Credit- Instagram)
जब से Natasa और Hardik का रिश्ता खत्म हुआ है, तब से ये दोनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक तरफ हार्दिक फिर से क्रिकेट में बिजी हो गए हैं, तो दूसरी ओर नताशा अब Serbia में अपना समय काट रही है। इसी बीच अब नताशा ने कुछ इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक है।
Natasa ने एक भी पोस्ट शेयर नहीं किया था हार्दिक के लिए
हार्दिक और Natasa के अलग होने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे, वहीं जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कर जीता था तब भी नताशा ने हार्दिक के लिए कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया था। जिसके बाद पक्का हो गया था कि दोनों में कुछ तो गड़बड़ है, वहीं कुछ दिनों बाद ही हार्दिक और नताशा ने अलग होने का पोस्ट शेयर कर इस खबर पर मुहर लगा दी थी। अब देखना अहम होगा की हार्दिक अपने बेटे से मुलाकात कब होगी।
हार्दिक के बिना काफी खुश रहती हैं Natasa
*Natasa Stankovic इन दिनोंं Serbia में अपने बेटे के साथ वक्त बिता रही है।
*इसी कड़ी में नताशा ने Agastya के साथ इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
*जहां इन तस्वीरों में नताशा काफी ज्यादा ही खुश नजर आ रही हैं बेटे के साथ।
*साथ ही नताशा आए दिन Agastya को Serbia की अलग-अअलग जगह घूम रही हैं।
हाल ही में हार्दिक का कमेंट हो गया था वायरल
कुछ समय पहले ही नताशा ने बेटे Agastya के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, दूसरी ओर ये पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया था। जिसका कारण था इस पोस्ट हार्दिक का कमेंट, जहां इस खिलाड़ी ने पोस्ट पर कमेंट कर प्यारे इमोजी बनाए थे। दूसरी ओर फैन्स इस समय हार्दिक का साथ दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि नताशा ने ऑलराउंडर के साथ काफी गलत किया है।
ये पोस्ट हुआ था सोशल मीडिया पर खासा वायरल
View this post on Instagram
A post shared by @natasastankovic__
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

