
David Warner and Babar azam (Image Credit- Twitter X)
नाॅर्थ अमेरिकी क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि वर्ल्ड टी20 लीग्स में से एक ग्लोबल टी20 लीग कनाडा की शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट 25 जुलाई से शुरू होगा, जो 11 अगस्त तक खेला जाएगा।
ग्लोबल टी20 लीग एक हाई क्वालिटी क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसमें वर्ल्ड क्लास क्रिकेटरों के साथ नाॅर्थ अमेरिकी क्रिकेटर्स को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। बता दें, अमेरिका के उत्तरी हिस्से में क्रिकेट के विकास में इस लीग ने अहम भूमिका निभाई है।
ये स्टार खिलाड़ी ले रहे हैं टूर्नामेंट में हिस्सा
बता दें कि आगामी सीजन में इस बार ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन क्रिकेटर डेविड वाॅर्नर, मार्कस स्टोइनिस, पाकिस्तान से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान, तो कैरेबियाई टीम से सुनील नारायण, कार्लोस ब्रेथवेट जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी और नवीन उल हक भी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। आगामी टूर्नामेंट में इस बार कुल 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।
तो वहीं टूर्नामेंट के आगामी सीजन को लेकर GT20 Canada के फाउंडर Gurmeet Singh Bhamrah ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- जीटी20 कनाडा, कनाडा में क्रिकेट खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जब शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारे नियमित रूप से सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतिभाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाते हैं, तो यह क्षेत्र में खेल के विकास पर स्थायी प्रभाव डालता है।
साथ ही इस टूर्नामेंट में पूरा कनाडाई टीम खेलती हुई नजर आएगी, जो जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलती हुई नजर आई थी। कनाडा टीम के कप्तान साद बिन जफर, निकोलस किर्टन और आरोन जाॅन्सन जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे, जो हाल में अपने खेल से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

