Skip to main content

ताजा खबर

GT vs RCB Turning point of match: विराट कोहली और विल जैक्स की धुआंधार साझेदारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

RCB (Pic Source-X)

GT vs RCB Turning point of match: IPL 2024 का 45वां मुकाबला आज गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं। इसके जवाब में RCB के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और नौ विकेट के शेष रहते 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात vs बेंगलुरू: विराट कोहली और विल जैक्स की धुआंधार पारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट (GT vs RCB Turning point of match):

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर तैयार किया था। शुरुआत में धीमी शुरुआत के बाद शाहरुख खान और साई सुदर्शन ने रनों की गति बढ़ाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और दोनों ने फिफ्टी जड़े। तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई थी। शाहरुख ने 30 गेंदों में 58 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 84 रनों की दमदार पारी खेली।

लेकिन RCB कुछ अलग ही प्लान बनाकर आई थी। RCB के बल्लेबाज नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए शुरुआत से ही गेंदबाजों की धुलाई का मन बनाकर आए थे। फाफ डु प्लेसिस बेहद ही आक्रमण अंदाज में थे। लेकिन साई किशोर ने उन्हें 24 रन के स्कोर पर रोक दिया। यहां से मैच में ट्विस्ट आने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि होमग्राउंड पर खेल रही गुजरात इस मैच में कभी भी डोमिनेट कर सकती थी। और RCB के खिलाड़ियों को डर इस बात का था की टॉप ऑर्डर लड़खड़ा न जाए।

कोहली और जैक्स ने किया कमाल 

लेकिन विराट कोहली और विल जैक्स ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 166 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। विराट कोहली ने इस साझेदारी में 66 रनों का योगदान दिया और विल जैक्स ने 100 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहद ही धुआंधार पारी खेली और हर गेंदबाजों की पिटाई की।

नतीजन विराट कोहली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के छक्के की मदद से 70 नाबाद रन बनाए। वहीं, विल जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।
अगर दोनों के बीच यह साझेदारी नहीं हुई होती तो RCB को मैच जीतने के लिए थोड़ा संघर्ष करना होता। वहीं, गुजरात के गेंदबाज कभी भी होमग्राउंड पर वापसी कर सकते थे। इस जीत के साथ ही RCB के प्लेऑफ की उम्मीदें जगती नजर आ रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।

আরো ताजा खबर

IRE vs PAK, 2nd T20I: फखर-रिजवान ने पाकिस्तान को दिलाई शानदार जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

IRE vs PAK (Photo Source: X/Twitter)IRE vs PAK, 2nd T20I: आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मई को डबलिन में खेला गया।...

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: RCB vs DC, मैच-62 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

Tushar Deshpande & Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में आज 12 मई के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। चेपॉक में चेन्नई...

एक नजर डालिए RCB vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

Rajat Patidar (Pic Source-X)आज यानी 12 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स...

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: प्लेऑफ के करीब पहुंची CSK, नंबर-4 के लिए इन टीमों के बीच जंग, समझें पूरा गणित

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 में 21 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स को...