
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नेक्स्ट हेड कोच (India’s Head Coach) का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस बात की पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही भारत के अगले हेड कोच होने वाले हैं।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने खुद ही इस बात की घोषणा की थी कि नया हेड कोच श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जुड़ेगा। बता दें कि, श्रीलंका दौरे में तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। जिसके बाद फिर 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी।
गौतम गंभीर को मिलने वाला है फ्री-हैंड!
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर को लेकर खबर आ रही है कि बीसीसीआई उन्हें फ्री-हैंड देने वाला है। यानी वह गौतम गंभीर के किसी भी फैसले के विरुद्ध नहीं जाएंगे और उन्हें खुद से डिसिशन लेने देंगे। आइए जानें क्या है वह खबर जो एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से आई है-
बीसीसीआई गौतम गंभीर को कोचिंग स्टाफ चुनने की खुली छूट देगी। यह स्पष्ट नहीं है कि कोई बैटिंग कोच होगा या नहीं क्योंकि गंभीर खुद एक सफल ओपनर थे।
यह खबर अगर सच है तो आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव होने वाले हैं। गंभीर खुद ही टीम इंडिया के लिए कोचिंग स्टाफ चुनेंगे, ऐसे में कोई भी पैरवी नहीं चलने वाली है।
फिलहाल विक्रम राठोर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं। वहीं, खबर के मुताबिक उन्हें भी कोचिंग पद से हाथ धोना पड़ेगा। जाहीर सी बात है कि Gautam Gambhir की कोचिंग सभी से अलग है। उनके मेंटरशिप में IPL टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जैसा की हमने देखा कि उनके ही मेंटरशिप में KKR ने इस सीजन में जीत हासिल कर ट्रॉफी उठाई थी।
गौतम गंभीर एक सख्त कोच हैं और वह कभी भी खिलाड़ियों में भेदभाव नहीं करते हैं। अब देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में वह किस तरह का Impact डाल सकते हैं।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

