
Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)
पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अब स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक शानदार कदम उठाया है।
बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हाल ही में ट्रेंट ब्रिज ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात का खुलासा किया कि नॉटिंघम स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम अब बदलकर स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर होगा।
ट्रेंट ब्रिज ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि, ‘जिन भी लोगों ने ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच के दूसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन का टिकट लिया हुआ है उनसे अपील है कि वो 10:40 तक सीट ले ले। हम आधिकारिक रूप से अपने वेन्यू के पवेलियन एंड का नाम बदलकर स्टुअर्ट ब्रॉड का रख रहे हैं। हम उनको सम्मानित करना चाहते हैं। यही नहीं इस बेहतरीन मौके में स्टुअर्ट ब्रॉड अपने पिता पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर क्रिस ब्रॉड के साथ होंगे।’
क्रिस ब्रॉड अपने बेटे की कामयाबी से हैं काफी खुश
trentbridge.com के मुताबिक क्रिस ब्रॉड ने अपने आधिकारिक बयान पर कहा कि, ‘मुझे इस बात की काफी खुशी है कि नॉटिंघम कमेटी ने यह फैसला लिया है कि स्टुअर्ट का नाम हमेशा इस तरीके से याद रहे। यहां पर अपना नाम लिखवाना सच में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। पहली बार मैं ट्रेंट ब्रिज में यह सुनना चाहूंगा कि गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड छोर से गेंदबाजी कर रहा है।
मैंने स्कोरबोर्ड की तस्वीर ली और उसे स्टुअर्ट को भेजा और वो अपना नाम देखकर काफी इमोशनल हुए। मैं उनके लिए काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं और यह भी खुशी है कि मेरे बेटे को यह सम्मान दिया गया है।’
बता दें, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट को अपने नाम किया था और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में भी टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

