
Ollie Pope (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच लाॅर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। तो वहीं कल 31 अगस्त को खेल का तीसरा दिन खत्म हुआ। तीसरे दिन इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 483 रनों का मजबूत टारगेट रखा, तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने श्रीलंका के दूसरी पारी में पथुम निसंका और निशान मधुष्का के विकेट हासिल कर लिए थे।
हालांकि, मुकाबले में इंग्लैंड कुछ और ओवर गेंदबाजी कर सकती थी, लेकिन खराब रौशनी की वजह से खेल आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन इस समय कप्तान ओली पोप ने तेज गेंदबाजों को दोबारा गेंदबाजी पर लगाना जरूरी नहीं समझा और टीम के साथ वह ड्रेसिंग रूम चले गए।
तो वहीं वह मुकाबले में खेल के तीसरे दिन पिच से मिल रही उछाल और टर्न की वजह से, वह कुछ ओवर स्पिन गेंदबाजों से करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरी ओर, अब ओली पोप के इस फैसले पर पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का बड़ा बयान सामने आया है। मोर्गन का कहना है कि पोप का टर्निंग पिच पर यह फैसला संदिग्ध है।
इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इयोन मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में कहा- मुझे लगता है कि यह एक संदिग्ध निर्णय है। इसके पीछे का कारण सिर्फ आखिरी घंटे का पूरा खेल है, वजह अंधेरा है। एक कारण है कि तेज गेंदबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। यह मैच खेलने वाले संबंधित सभी लोगों के लिए खतरनाक है।
मैं गेंद की स्थिति की चिंता को पूरी तरह से समझता हूं, लेकिन आप शोएब बशीर के रूप में इंग्लैंड के प्रीमियम फिंगरस्पिनर के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत है। गेंद घूम रही है और उछल रही है, मैं फैसले पर सवाल उठाता हूं, आपके पास खेलने के लिए रन हैं। सब कुछ आपके पक्ष में है, लेकिन फिर भी आप ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

