
Quinton de Kock (Image Credit- Twitter X)
ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 का रोमांचक मैच आज 21 जून को डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है।
तो वहीं मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत में गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 38 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के अवाॅर्ड से नवाजा गया। डिकाॅक ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए।
Quinton De Kock wins back 2 back Player of the Match. Quinny showcasing his class in Super 8 Matches for South Africa.#ENGvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/DslGsR4QT3
— Dhruv. (@CricNerdDhruv) June 21, 2024
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराया
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 65 रनों की शानदार पारी खेली, तो डेविड मिलर ने 43 रन बनाए।
इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। तो वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जोफ्रा आर्चर को 3 और मोईन अली व आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, जब इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 156 रन ही बना पाई। इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 53 और लियम लिविंगस्टोन ने 33 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके।
साथ ही साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो कगिसो रबाडा और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ओटीनिल बार्टमैन और एनरिक नाॅर्खिया को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में दूसरी जीत हासिल कर ली है, और सेमीफाइल में पहुंचने की स्थिति को और ज्यादा मजबूत कर लिया है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

