
Harry Tector. (Image Source: Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड का सामना कर रही है। तो वहीं पहला मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच को 48 रनों से अपने नाम कर लिया था, व में सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली थी।
तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच आज 26 सितंबर, मंगलवार को काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले आयरिश टीम के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने बड़ा बयान दिया है। टेक्टर का कहना है कि अगर उनकी टीम बेस्ट क्रिकेट खेले तो वह इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सकती है।
Harry Tector ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद हैरी टेक्टर ने इस तीसरे वनडे मैच से पहले आयोजित प्रीमैच काॅन्फ्रेस में कहा- यह एक अजीब खेल है, स्कोरलाइन देखकर लगता है कि हम इसके करीब है। लेकिन आप जानते हैं कि लो ऑर्डर में क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बैरी मकार्थी ने शानदार बल्लेबाजी और यह हमारे लिए उत्साहजनक था।
टेक्टर ने आगे कहा- लेकिन क्या हम तीसरे वनडे मैच में ऐसा कर पाएंगे। उम्मीद है कि मैच वाले दिन हम उन गलितयों को सुधार सकेंगे। मैं निश्चित तौर पर सोचता हूं कि अगर हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलें तो हम कल इंग्लैंड को हरा सकते हैं और निश्चित रूप से हमारा ध्यान इसी पर है।
खैर, अब देखने लायक बता होगी कि तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा