
ENG vs IND 1st Test (Image Credit- Twitter/X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेंडिग्ली मैदान पर खेला जा रहा है। आज खेल के दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा मैच पर देखने को मिला है। पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकीय पारी के बाद, स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी शतकीय पारी खेली है।
हालांकि, यह टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के लिए कुछ खास नहीं रहा है, जो करीब 8 साल या 3007 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। नायर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
तो वहीं, अब जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया, तो वह पहली पारी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान गिल के आउट होने के बाद, जब नायर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए, तो वह बेन स्टोक्स द्वारा फेंके जा रहे भारतीय पारी के 105वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक तेज शाॅट खेलना चाहते थे।
लेकिन इस दौरान शाॅर्ट कवर पर मुस्तैद ओली पोप ने शानदार अंदाज में करुण नायर का बेहतरीन कैच लपक, उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। पोप ने हवा में रहते हुए एक शानदार कैच लपका, जिसे देख फैंस को सुपरमैन की याद आ गई।
देखें ओली पोप ने किस तरह लपका नायर का यह कैच
After a seven-year wait for a Test return, Karun Nair goes for a duck in his first innings back.
Ollie Pope grabs a stunner to end his comeback after just four balls!
Courtsy – Willow #INDvsENG #karunnair #TestCricket #RishabhPant pic.twitter.com/o2KrIaLZKJ
— Aryan MsDian
(@aryan_raj206s) June 21, 2025
दूसरे दिन लंच तक भारत के तीन खिलाड़ियों ने ठोके शतक
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच के समय तक 108.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर कुल 454 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 2* रन बनाकर मौजूद हैं।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 101, शुभमन गिल 147 और ऋषभ पंत 134 रनों की शानदार पारी खेल, आउट हो चुके हैं। साथ ही केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन साई सुदर्शन (0), करुण नायर (0) और शार्दुल ठाकुर (1) ने बल्लेबाजी में निराश किया।