Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND: 3 ओपनिंग जोड़ी जिन्हें इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है ओपनिंग करने का मौका

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul (Photo Source: X)
Yashasvi Jaiswal and KL Rahul (Photo Source: X)

जैसे-जैसे इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज नजदीक आ रही है, सबसे बड़ा सवाल जो सामने खड़ा है, वह है ओपनिंग जोड़ी का चयन। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने इस मुद्दे को और भी अहम बना दिया है। फैंस और क्रिकेट पंडितों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि भारत इस चुनौती को कैसे पार करता है।

आज, 25 मई 2025 को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस स्क्वॉड में कुछ नियमित खिलाड़ियों के अलावा कई नए और चर्चित चेहरों को भी जगह मिली है, जो इस सीरीज को और रोमांचक बनाते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर इन 3 ओपनिंग जोड़ियों को मिल सकता है मौका

3. यशस्वी जायसवाल & साई सुदर्शन

Yashasvi-Jaiswal-and-Sai-Sudharsan
Yashasvi-Jaiswal-and-Sai-Sudharsan

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक सिर्फ 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है और खुद को सबसे होनहार खिलाड़ियों में शुमार कर लिया है। इंग्लैंड में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में वह पहली बार रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे। 1,798 रन के साथ 52.88 की शानदार औसत रखने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का आत्मविश्वास इस सीरीज में आसमान छू रहा होगा। इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यशस्वी की तकनीक और आक्रामकता फैंस को खूब लुभाने वाली है।

वहीं, साई सुदर्शन यशस्वी के लिए एक संभावित ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं। सुदर्शन का संयम और उनकी बल्लेबाजी में दिखने वाला फ्लेयर यशस्वी से काफी मिलता-जुलता है। सरे के लिए काउंटी क्रिकेट में उनका अनुभव उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। भले ही आईपीएल एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन इस बार के आईपीएल में सुदर्शन की तकनीकी कुशलता ने सभी का ध्यान खींचा। उनकी यह खूबी टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।

2. शुभमन गिल & साई सुदर्शन

Shubman-Gill-and-Yashasvi-Jaiswal. (Photo source: X)
Shubman-Gill-and-Yashasvi-Jaiswal. (Photo source: X)

शुभमन गिल को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी चुना गया है, और यह फैसला फैंस के बीच खूब चर्चा में है। गिल ने अपने 59 टेस्ट पारी में से 29 बार ओपनिंग की है। ओपनर के तौर पर उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, जिसमें 32.37 की औसत के साथ चार अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए गिल पूरी तरह तैयार होंगे, ताकि टॉप ऑर्डर में अनुभव और जोश का सही तालमेल बन सके।

यशस्वी, जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, गिल के साथ एक आदर्श जोड़ी बना सकते हैं। दोनों अब तक कई मैचों में एक साथ खेल चुके हैं, और उनकी आपसी समझ मैदान पर साफ दिखती है। यशस्वी का संयम और शांत स्वभाव गिल के लिए एक मजबूत सहारा साबित हो सकता है, जो अक्सर दूसरे छोर पर साथी बल्लेबाज के सपोर्ट से और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

1. यशस्वी जायसवाल & केएल राहुल

Yashasvi-Jaiswal-and-KL-Rahul. (Photo source: X)
Yashasvi-Jaiswal-and-KL-Rahul. (Photo source: X)

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पहले भी एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं, और उनकी जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है। 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में दोनों ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने नई गेंद की धार को कुंद करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और एक ऐतिहासिक साझेदारी बनाई।

पर्थ में उनकी 201 रनों की साझेदारी भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई। केएल राहुल ने पहले भी अलग-अलग फॉर्मेट में एक फ्लोटर के रूप में अपनी काबिलियत दिखाई है। कर्नाटक का यह बल्लेबाज उस स्थिति में एकदम सटीक बैकअप साबित हो सकता है, अगर यशस्वी और गिल की जोड़ी या कोई अन्य कॉम्बिनेशन किसी कारण से क्लिक नहीं करता।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल की अगुवाई में अच्छा खेल रही टीम, लेकिन विदेशी मीडिया करती है कप्तानों पर हमला: रविचंद्रन अश्विन

Team India (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने गिल को शांत और सहज स्वभाव का इंसान...

ENG vs IND: 100 साल से चले आ रहे डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकाॅर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार शुभमन गिल, कोहली और गावस्कर को भी छोड़ सकते हैं पीछे 

  Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है और पहले दो मैचों में ही 585...

10 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. SL vs BAN 2025: टी20 सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग की चोट बनी बड़ी वजह श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20...

SL vs BAN 2025: टी20 सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग की चोट बनी बड़ी वजह

Wanindu Hasaranga. (Image Source: X) श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के स्टार लेग स्पिनर और...