
ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 5 जुलाई को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। खेल के चौथे टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
तो वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन बना लिए है। इंग्लैंड को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है, तो टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट की।
इंग्लैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट, चौथे दिन का हाल
बर्मिंघम टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम इंडिया ने 64/1 से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन 25* रन बनाकर नाबाद रहने वाले केएल राहुल 55 रन बनाकर जोश टंग के खिलाफ बोल्ड आउट हुए।
हालांकि, करुण नायर ने सिर्फ 26 रन बनाकर एक बार फिर निराश किया, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली, तो ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की तेज पारी खेली।
तो वहीं, रवींद्र जडेजा 69* और वाॅशिंगटन सुंदर 12* रन बनाकर 427 रनों के टीम स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित की, और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जोश टंग व शोएब बशीर को 2-2 विकेट मिले, तो ब्रायडन कार्स व जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन बना लिए है। स्टंप के समय क्रीज पर ओली पोप 24* और हैरी ब्रूक 15* रन बनाकर मौजूद हैं। जैक क्राॅली (0), बेन डकेट 25 और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। भारत की ओर से दूसरी पारी में आकाशदीप को 2 और मोहम्मद सिराज को 1 सफलता मिली है।
बर्मिंघम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म
भारत को जीत के लिए 7 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत
बर्मिंघम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म
भारत को जीत के लिए 7 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत
(Cricket, CricTracker Hindi, ENGvsIND, Test Cricket, Edgbaston, Shubman Gill, Akash Deep) pic.twitter.com/a7ViXz2uoW
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) July 5, 2025
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

