
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल एथरटन का मानना है कि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए भारतीय टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपनी टीम को संभालना, और भारत के खिलाफ टीम को टेस्ट मैच के लिए तैयार करना, उनकी कप्तानी करियर की अब तक की सबसे कठिन चुनौती साबित होने वाली है।
मानसिक एवं शारीरिक दबाव की होगी परीक्षा: माइकल एथरटन
माइकल ने द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में लिखा- “पिछले तीन सालों में जब से बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान बने हैं शायद ही, उन्होंने इससे बड़ी चुनौती का सामना किया होगा, जितनी अगले दो दिनों में उन्हें करनी होगी। जब वह अपनी टीम को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए तैयार करेंगे। यह उनके नेतृत्व कौशल और उनके मानसिक एवं शारीरिक धैर्य की जबरदस्त परीक्षा होगी।”
इंग्लैंड में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत मौजूदा सीरीज में एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान टीम को भारत के हाथों 336 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया है।
सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लिश मीडिया का ध्यान मुख्य रूप से एशेज पर था, और भारत के खिलाफ सीरीज को कई पूर्व खिलाड़ियों ने महज ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारी समझा था। हालांकि, एजबेस्टन में करारी हार के बाद आगे की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।
टीम को करना होगा तैयार
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले, अगले दो दिन को एथरटन ने इंग्लैंड के लिए बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि, “बेन स्टोक्स को अपनी टीम को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए इन दिनों का सही इस्तेमाल करना होगा।” उन्होंने स्टोक्स के पिछले अनुभवों की चर्चा भी की।
जब लीड्स टेस्ट के बाद स्टोक्स ने खुद को तीन दिनों के लिए दुनिया से अलग कर लिया था, ताकि मानसिक रूप से तैयार हो सकें। एथरटन ने कहा कि, “अब वही तीन दिन स्टोक्स को अपनी टीम को एकजुट करने के लिए चाहिए।”
एथरटन ने आगे अपनी सलाह देते हुए कहा, “मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करूंगा, लेकिन तेज गेंदबाजी के क्रम में कुछ बदलाव जरूर करना चाहूंगा। मैं जोश टंग और ब्राइडन कार्स की जगह जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को टीम में शामिल करूंगा।”
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

