
ENG vs IND 2025 (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक बड़ी घटना हुई। जब केएल राहुल को बेन स्टोक्स की अंदर आती हुई गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया। इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस फैसले के बाद बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए।
दरअसल, लॉर्ड्स में हो रहे तीसरे टेस्ट में चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम 58 रनों पर चार विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। पांचवें दिन की शुरुआत में केएल राहुल 33 रन बनाकर पहले से ही क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें दिन की शुरुआत पर मैदान में आए। ऋषभ पंत अभी महज 9 रन बनाकर अपनी पारी को संभाल ही रहे थे कि, जाेफ्रा आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
ऋषभ का विकेट 21वें ओवर में गिरते ही टीम इंडिया मुश्किल में घिर गई। इसके बाद भारत के लिए एक उम्मीद बनकर खड़े केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, बेन स्टोक्स द्वारा 24वें ओवर में फेंकी गई एक अंदर आती हुई गेंद पैड पर जा लगी।
दो अलग आवाजों को लेकर हुआ विवाद
अंपायर ने इंग्लैंड की जोरदार अपील को ठुकरा दिया। गौरतलब है कि शायद अंपायर को दो अलग-अलग आवाजें सुनाई दी। लेकिन बेन स्टोक्स ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा कि, गेंद सीधे पैड पर लगी थी, और दूसरी आवाज बल्ले के पैड से टकराने की थी। बाल-ट्रैकिंग के मुताबिक गेंद निश्चित रूप से स्टंप पर जा रही थी, जिससे राहुल को आउट करार दे दिया गया।
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान ही इस फैसले पर अपना असंतोष व्यक्त किया और कहा “हैरानी की बात है कि यह गेंद ज्यादा उछली नहीं। जब भारतीय गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे, तो रिव्यू में ज्यादातर गेंदें स्टंप के ऊपर से जा रही थीं, मैं इस टेक्नोलॉजी पर सवाल उठा रहा हूं।”
सुनील गावस्कर इससे पहले चौथे दिन भी निराश दिखे। जब जो रूट को मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट नहीं दिया गया। बाल-ट्रैकिंग सिस्टम ने यह निश्चित नहीं किया कि, गेंद स्टंप पर लगेगी या नहीं। इस पर गावस्कर ने कहा, “आप कह रहे हो कि गेंद बस लेग स्टंप को छूकर निकलती? ऐसा नहीं हो सकता। वह लेग स्टंप को उड़ा देती। बस अच्छा यह रहा कि भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

