
Sourav Ganguly and Team India (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल में ही खुलासा किया है कि उन्हें पूरा विश्वास था कि जिस तरह का खेल भारत ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन दिखाया था, उस लिहाज से वह जीत हासिल कर लेगा। गौरतलब है कि चौथे दिन का खेल बारिश व खराब रौशनी की वजह से जल्दी खत्म हो गया था।
चौथे दिन की समाप्ति पर मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत था, तो भारतीय टीम को 4 विकेट की। इसके बाद, खेल के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने।
दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट हासिल किए और टीम को 6 रन से एक रोमांचक जीत दिलाने में मदद की। इस जीत के बदौलत ही टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज को 2-2 की समाप्ति पर खत्म कर पाई।
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, सौरव गांगुली ने एनडीटीवी के हवाले से कहा-
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर, मुझे पूरा भरोसा था कि भारत जीतेगा। पिच वाकई अच्छी थी और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की।
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी और भारतीय क्रिकेट टीम के खेल को सराहा। मदनलाल ने कहा-
यह एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने बहुत कम रनों पर चार विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी लाजवाब थी। हम इस टेस्ट मैच को हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि भारत के इतिहास में ऐसे मैच बहुत कम देखने को मिले हैं।
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
दूसरी ओर, इस टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने के चलते शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड दिया गया। गिल ने पांच मैचों की सीरीज की 10 पारियों में 75.40 की बेहतरीन औसत से कुल 754 रन बनाए। इसके साथ ही वह एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

