
Karun Nair (Image Credit- Twitter X)
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर लगभग आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। हालांकि, उनको लेकर बुरी खबर सामने आई है। बुधवार को हेडिंग्ले, लीड्स में अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए। लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है।
दरअसल, नायर, जो 2017 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद कर रहे है, नेट सेशन के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंद उनकी पसलियों पर लग गई। इस चोट के कारण वह थोड़े दर्द में दिखे। लेकिन उन्होंने फिर से जल्द ही बल्लेबाजी शुरू कर दी। बाद में बल्लेबाजी सेशन के बाद उन्होंने सहयोगी स्टाफ और टीम के सदस्यों को वह जगह दिखाई, जहां गेंद उन्हें लगी थी।
एक समय था जब करुण नायर को भविष्य का स्टार माना जा रहा था। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, 2024-25 के घरेलू सीजन में उन्होंने ठोस प्रदर्शन किया। हाल ही में नायर ने भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस सीरीज में दोहरा शतक लगाया।
इग्लैंड ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा
वहीं इंग्लैंड ने शुक्रवार से हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की दिसंबर के बाद पहली बार वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

