
Dilip Vengsarkar and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)
भारत के पूर्व कप्तान व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में या तो पूरी तरह भाग नहीं लेना चाहिए था या फिर बहुत कम मैच खेलने चाहिए थे, ताकि वह इंग्लैंड की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में पूरी तरह भाग लेने के लिए फिट होते। इंग्लैंड में उन्होंने 5 में से केवल 3 टेस्ट मैच खेले, क्योंकि मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को संभालते हुए यह फैसला लिया।
वेंगसरकर ने कहा कि अगर वह भारत के चयनकर्ताओं के पैनल में होते, तो वह मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी से मिलकर बात करते कि जसप्रीत बुमराह का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पूरा खेलना कितना जरूरी है, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल के मैच मिस करने पड़ेंगे। उनका मानना है कि अगर सही तरीके से बात होती, तो वह दोनों इस बात से सहमत होते।
पीठ की चोट की वजह से बड़े टूर्नामेंट से बाहर
गौर करने की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 5 टेस्ट मैच खेले, जहां अधिक दबाव की वजह से उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। इसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले सके और इसके अलावा आईपीएल की शुरुआत में भी उन्होंने कुछ मुकाबले मिस किए और बाद में उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में मुंबई इंडियंस से जुड़कर खेलना शुरू किया।
वेंगसरकर ने कहा कि अगर वह चयन समिति का हिस्सा होते तो बुमराह को आईपीएल न खेलने की सलाह देते। उन्होंने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी को बेहद अहम सीरीज बताया और कहा कि इस सीरीज के लिए बुमराह का फ्रेश रहना काफी महत्वपूर्ण था।
वेंगसरकर ने कहा कि उन्हें मैच मिस करने की वजह से दोषी नहीं ठहराना चाहिए, क्योंकि हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है, जिसके चलते उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा की बुमराह को लेके सवाल नहीं उठाये जा सकते, क्योंकि जब भी उन्होंने देश के लिए खेला है, उन्होंने अपनी मेहनत का पूरा योगदान दिया है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

