
Sanjay Manjrekar and Karun Nair (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट प्रेजेंटर संजय मांजरेकर ने भारतीय खिलाड़ी करुण नायर और साई सुदर्शन को लेकर अपनी राय रखी है। इंग्लैंड में हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय खेमे में शामिल साई सुदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें नंबर तीन पर खेलना चाहिए।
लॉर्ड्स में 10 जुलाई को होने वाले टेस्ट मैच पर संजय अपनी राय रख रहे थे। सुदर्शन ने अपना टेस्ट डेब्यू इसी सीरीज के पहले मैच हेडिंग्ले में किया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं रहा।
उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 30 रन बनाए। गौरतलब है कि इस मैच में आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 20 रन बनाए।
‘एक मैच के प्रदर्शन पर हटाना सही नहीं’- मांजरेकर
इसके बाद एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जबकि, नायर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 31 रन और दूसरी में 26 रन बनाए। हालांकि, संजय मांजरेकर ने राय देते हुए यह कहा कि, वह सुदर्शन को एक मैच के बाद टीम से हटाने की बात पर सहमत नहीं हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए संजय ने कहा, “पिछले मैच में चयन को लेकर कुछ बदलाव हुए, जिनसे मैं सहमत नहीं था। हां आखिर में, जीत के आगे वह चीज मायने नहीं रखती। मुझे लगा कि साई सुदर्शन को सिर्फ एक मैच के बाद बाहर करना ठीक नहीं था।
वह एक युवा खिलाड़ी हैं और हम उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। साई ने दूसरी पारी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। मैं चाहूंगा कि वह टीम के साथ बने रहें। हालांकि, टीम मैनेजमेंट माहौल के हिसाब से बदलाव करने में सक्षम है।”
संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, उनके अनुसार करुण नायर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से साई को फिर से टीम में शामिल करने और उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराने की मांग की।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

