
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
लंदन के केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। तो वहीं, मैच में आज 2 अगस्त को खेल के तीसरे दिन, टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में शतक लगाने के बाद, उन्हें जमकर सेलेब्रेट किया है, और खास अंदाज में जैस्चर दिखाकर महफिल लूट ली है। बता दें कि 23 वर्षीय जायसवाल ने भारत की ओर से दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों में 14 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
तो वहीं, करियर का छठा शतक लगाने के बाद, जायसवाल को स्पेशल जैस्चर देते हुए कैमरा ने कैद कर लिया। जायसवाल ने यह जैस्टर स्टेडियम में मौजूद अपने माता-पिता की ओर इशारा करते हुए किया। फैंस जायसवाल के इस जैस्चर पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें यशस्वी जायसवाल ने किस तरह किया सेलेब्रेट
A Test Match hundred in front of your family ✅
Well done, Yashasvi Jaiswal 💗🇮🇳 pic.twitter.com/IlbANctdLV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 2, 2025
जायसवाल के शतक के दम पर भारत मजबूत स्थिति में
दूसरी ओर, केनिंगटन ओवल टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर भारत मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पहली पारी में इंग्लैंड से 23 रनों से पिछड़ने के बाद, भारत ने अभी तक के खेल में कमाल की बल्लेबाजी की है।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 82 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर कुल 354 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 52* और वाॅशिंगटन सुंदर 15* रन बनाकर मौजूद है। भारत की इंग्लैंड पर बढ़त फिलहाल 331 रनों की हो गई है। तो वहीं, सुंदर-जडेजा की साझेदारी को देखकर लग रहा है कि भारत दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखने वाली है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

