

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंग्लैंड में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभमन गिल और पूरी टेस्ट टीम की खुलकर तारीफ की है। युवा टीम ने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को कड़ी टक्कर दी, और पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
युवराज ने सबसे पहले युवा कप्तान शुभमन गिल की सराहना की। उन्होंने कहा कि गिल ने कप्तान के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी बखूबी निभाई और बल्लेबाजी से भी बेहतरीन खेल दिखाया।
इस सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और 5 टेस्ट में 4 शतक जड़े। युवराज ने कहा कि कप्तानी जैसी जिम्मेदारी मिलने के बाद गिल ने जिस तरह प्रदर्शन किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने बताया कि विदेश में गिल के रिकॉर्ड को लेकर सवाल उठते थे, लेकिन अब उन्होंने सभी को जवाब दे दिया।
जडेजा और सुंदर पर विशेष टिप्पणी
युवराज ने जडेजा और सुंदर को लेकर भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की पिचों पर आमतौर पर स्पिनरों का ज्यादा प्रभाव नहीं होता, लेकिन इन दोनों ने बल्ले से जवाब दिया और अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला। इन दोनों ने लंबे समय के बाद टेस्ट में शतक लगाया और मैच बचाया। जडेजा तो लंबे समय से टीम में हैं, पर सुंदर जैसे युवा का ऐसा प्रदर्शन अद्भुत है।
युवराज ने बताया कि इंग्लैंड में युवा खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं होता, खासकर जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम में न हों। इसके बावजूद टीम ने दबाव में इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ने सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट ओवल में 6 रन से जीता और सीरीज को 2-2 से बराबर किया। शुभमन गिल ने कुल 10 पारियों में 754 रन बनाए और दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे। यह उनकी बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज थी, जिसमें उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

