
England Cricket Team (Image Credit- Twitter)
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत करेंगी। मेन इन ब्लू की अगुआई शुभमन गिल करेंगे। इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलना गिल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
इस बीच इंग्लैंड ने शुक्रवार से हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की दिसंबर के बाद पहली बार वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्रायडन कार्स
जोश टंग
शोएब बशीर
Team news from Leeds ahead of a BIG week 📋
Ready to face @BCCI 👊
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2025
रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में गई हुई है। इन तीनों दिग्गजों ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर ने युवाओं पर काफी भरोसा जताया है। अनुभवी जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के रहते हुए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है।
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और उनके साथ यशस्वी जायसवाल होंगे। नंबर तीन पर साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन खेलेंगे, जबकि विराट की नंबर-4 पोजीशन पर खुद कप्तान गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद करुण नायर और ऋषभ पंत का नंबर आ सकता है।
उसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव में से एक को नंबर 8 के लिए चुना जा सकता है। इंग्लिश कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

