
Irfan Pathan and Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत की 22 रन से हार के बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह के सीमित उपयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस और समर्पण की जमकर तारीफ की। बीते साल बेन स्टोक्स की कई सर्जरी हई थीं, इसके बावजूद उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में लगातार गेंदबाजी की।
स्टोक्स के वर्कलोड पर बात नहीं होती- इरफान
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह 9.2 ओवर का लंबा स्पेल डाला। वह बल्लेबाजी करते हैं, गेंदबाजी करते हैं और ऋषभ पंत का अहम रन आउट भी करते हैं। लेकिन, उनके वर्कलोड पर कोई बात नहीं होती। लेकिन भारत में ऐसा नहीं है।”
जसप्रीत के उपयोग पर दिखे नाखुश इरफान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बुमराह के सीमित उपयोग पर निराशा जताई और कहा, “बुमराह पांच ओवर डालते हैं, और फिर इंतजार करते हैं कि जो रूट बल्लेबाजी करने आएं, जबकि आपको मैच को कंट्रोल करना होता है। उनका वर्कलोड मैनेज किया गया क्योंकि, वह एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेले। पर जब आप मैदान पर होते हैं, तो वर्कलोड की बात नहीं होती, आपको किसी भी कीमत पर मैच जीतना होता है।”
गौरतलब है कि भारत की इंग्लैंड सीरीज की घोषणा के समय से ही बुमराह के टीम में खेलने को लेकर चर्चा रही थी। उन्हें लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बाद एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, जिस टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेज का नाम दिया।
इरफान ने की स्टोक्स के गेंदबाजी अंदाज की सराहना की
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में कठिन परिस्थितियों में लगातार गेंदबाजी की, और अपने ‘हिट-द-डेक’ गेंदबाजी के अंदाज से इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पठान ने जोफ्रा आर्चर की भी तारीफ की, जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए लगभग 40 ओवर की तेज गेंदबाजी की और दूसरी पारी में लंबे स्पेल फेंके।
इरफान पठान ने कहा, “जोफ्रा आर्चर लगभग चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे थे, लेकिन वह रुके नहीं। उन्होंने सुबह छह ओवर डाले और फिर वापस आकर गेंदबाजी की। स्टोक्स ने वर्कलोड के बारे में सोचा ही नहीं, अगर वह नौ ओवर फेंक सकते हैं, तो हम पीछे क्यों रहें।”
IND vs SA 2025: टेस्ट क्रिकेट में अगर आपको सफलता चाहिए तो धैर्य रखना होगा: जसप्रीत बुमराह
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, पैट कमिंस के बाद जोश हेजलवुड भी हुए पर्थ टेस्ट से बाहर
15 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: सिराज ने खोला राज़, बताई बुमराह की ‘सुनहरी सलाह’ जिसने दिलाई विकेटों की झड़ी

