
ENG vs IND 1st Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेंडिग्ली मैदान पर खेला जा रहा है। आज खेल के दूसरे दिन भारत की पारी 113 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, कुल 471 रनों पर सिमट गई है।
खेल के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखने वाली टीम इंडिया ने आज भी काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की, लेकिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद, भारतीय खिलाड़ी कुछ ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद, इंग्लिश गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट हासिल किए।
जायसवाल-गिल-पंत की तिकड़ी ने जड़े शतक
दूसरी ओर, भले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस गंवाया हो, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) की तिकड़ी ने शतकीय पारियां खेलीं।
साथ ही केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया, तो रवींद्र जडेजा सिर्फ 11 रन ही बना पाए। हालांकि, साई सुदर्शन (0). करुण नायर (0), शार्दुल ठाकुर (1), जसप्रीत बुमराह (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (1) रन बनाकर जल्दी आउट हुए। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
तो वहीं, मुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों से मार खाने के बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने खेल के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। गिल और पंत के बीच जैसे ही 209 रनों की साझेदारी का अंत हुआ, तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
गिल 430 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए, और वह भारतीय पारी का चौथा विकेट था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने 41 रनों के भीतर कुल 6 विकेट गंवा दिए। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट हासिल किए। साथ ही ब्रायडन कार्स व शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, भारत को पहली पारी में 471 रनों पर ऑलआउट करने के बाद, जब इंग्लैंड इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा है।
Innings Break! #TeamIndia posted
on the board!
for captain Shubman Gill
for vice-captain Rishabh Pant
for Yashasvi Jaiswal
for KL Rahul
Over to our bowlers now!
Updates
https://t.co/CuzAEnAMIW #ENGvIND | @ShubmanGill |… pic.twitter.com/mRsXBvzXKx
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025