
ENG vs IND 1st Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेडिंग्ली में पहला टेस्ट मैच जारी है। आज 23 जून को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। भारत ने आज इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा।
तो वहीं, चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जैक क्राॅली 12* और बेन डकेट 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत पहला टेस्ट, चौथे दिन का हाल
लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 90 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन 47 रन बनाकर नाबाद रहने वाले अनुभवी केएल राहुल ने करियर का 9वां शतक जड़ते हुए 137 रनों की कमाल की पारी खेली। तो वहीं, राहुल के बाद ऋषभ पंत ने 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। यह पंत के टेस्ट करियर का रिकाॅर्ड 8वां शतक था।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। हालांकि, शुभमन गिल 8 रन बनाकर ब्रायडन कार्स के खिलाफ जल्दी आउट हो गए।
तो वहीं करुण नायर को 20 रनों की एक अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह बड़ी पारी में खेलने में असफल रहे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 25* रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दूसरी पारी में 96 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो दूसरी पारी में इंग्लिश टीम के लिए ब्रायडन कार्स व जोश टंग को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा शोएब बशीर को 2 सफलता मिली। साथ ही क्रिस वोक्स व बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 ओवर बाद बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। वह अभी भी मैच में जीत हासिल करने से 350 रनों से पीछे है। तो वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए खेल के आखिरी दिन 10 विकेट की आवश्यकता है।
Stumps on Day 4 in Headingley
England 21/0, need 350 runs to win
All eyes on the final day of the Test
Scorecard
https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MJOK5iFmBG
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025