
ENG vs IND 1st Test day 1 (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 20 जून से हेडिंग्ली मैदान, लीड्स में शुरू हो चुका है। खेल के पहले दिन टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेलीं।
दोनों की शानदार पारी के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 85 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, तीन विकेट के नुकसान पर कुल 359 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टंप के समय कप्तान शुभमन गिल 127* और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65* रन बनाकर मौजूद हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत पहला टेस्ट, पहले दिन के खेल का हाल
लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत के लिए सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (101) और केएल राहुल (42) ने पहले विकेट के लिए 91 रनों के साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
हालांकि, डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन चार गेंद में बिना कोई रन बना स्टोक्स के खिलाफ कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जायसवाल और गिल ने 129 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 175 गेंदों में 16 और 1 छक्के की मदद से 127* रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं ऋषभ पंत 102 गेंदों में 6 चौके व 2 छक्कों की मदद से 65* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो कप्तान बेन स्टोक्स को दो सफलता मिली हैं। इसके अलावा ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला है। देखने लायक बात होगी कि खेल के दूसरे दिन, भारतीय टीम अपनी इस पारी में और कितने रन जोड़ पाती है?
It’s stumps on Day 1 in Leeds.
Indian batters ruled the day with a commanding batting performance.#ENGvsIND #ShubmanGill pic.twitter.com/D19vFS9Lxz
— CricTracker (@Cricketracker) June 20, 2025
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

