
ENG vs IND 1st Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ली में इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में आज 22 जून, रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 90 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम की इंग्लैंड पर बढ़त इस समय कुल 96 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप के समय भारत की ओर से केएल राहुल 47* और कप्तान शुभमन गिल 6* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत पहला टेस्ट, तीसरे दिन का हाल
लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 209 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के शतकवीर ओली पोप अपनी पारी में 6 रन और जोड़ पाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रन बनाने का जिम्मा इनफाॅर्म हैरी ब्रूक ने अपने हाथों में लिया।
ब्रूक ने 112 गेंदों में 11 चौके व 2 छक्कों की मदद से 99 रनों की कमाल की पारी खेली, लेकिन वह टेस्ट करियर के 9वें शतक से सिर्फ 1 रन से दूर रह गए। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 28, बेन डकेट ने 62, बेन स्टोक्स ने 20 और जेमी स्मिथ ने 40 रनों का योगदान दिया।
पुछल्ले बल्लेबाजों में क्रिस वोक्स ने 38, ब्रायडन कार्स ने 22 व जोश टंग ने 11 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली। पहली पारी में इंग्लैंड कुल 465 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 6 रनों की मामूली बढ़त मिली। दूसरी ओर, भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए, तो प्रसिद्ध कृष्णा को 3 व मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।
इसके बाद, दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप के समय टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल 47* और कप्तान शुभमन गिल 6* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स व ब्रायडन कार्स को 1-1 विकेट मिला है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

