
Team India (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं, इस हार के बाद टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
साथ ही बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच शतक लगे, लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आइए आपको टीम इंडिया के इस शर्मनाक रिकाॅर्ड के बारे में जानकारी देते हैं:
भारतीय टीम ने इस शर्मनाक रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
बता दें कि मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से पहले पारी में यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतकीय पारियां खेलीं। तो दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने एक बार फिर 118 रनों की कमाल की पारी खेली।
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से पांच खिलाड़ियों ने शतक लगाए, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही टीम इंडिया अब टेस्ट मैच में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे किसी टेस्ट मैच में पांच शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा हो। लीड्स टेस्ट मैच को गंवाने के बाद, टीम इंडिया को इस शर्मनाक रिकाॅर्ड को अपने नाम करना पड़ा है।
दूसरी ओर, टीम इंडिया की मुकाबले में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा- मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर यह अच्छा प्रयास रहा। कल हम सोच रहे थे कि हम 430 के आसपास स्कोर करेंगे और पारी घोषित कर देंगे।
दुर्भाग्य से हमारे आखिरी 6 विकेट केवल 20-25 रन ही बना पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता। आज भी उनकी शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद मुझे लगा कि हमारे पास अभी भी मौका था, लेकिन इस मैच में हम अपने हिसाब से नहीं चला पाए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

