
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए हैं। यह बुमराह का टेस्ट करियर का घर से बाहर कुल 12वां पांच विकेट हाॅल था।
इन पांच विकेट को हासिल करने के बाद, बुमराह ने पूर्व विश्व विजेता भारतीय कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के एक खास रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है। आइए आपको बुमराह के इस खास रिकाॅर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं:
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के इस खास रिकाॅर्ड की बराबरी की
बता दें कि यह घर से बाहर जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर का कुल 12वां पांच विकेट हाॅल था। मुकाबले में बुमराह ने जैक क्राॅली, बेन डकेट, जो रूट, क्रिस वोक्स व जोश टंग का विकेट हासिल किया।
इसके साथ ही अब बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं। बुमराह से पहले घर से बाहर कपिल ने 66 मैचों 12 बार पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया था, लेकिन बुमराह ने यह कारनामा सिर्फ 34 टेस्ट मैच ही कर दिखाया है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल घर से बाहर टेस्ट मैचों में
12 – जसप्रीत बुमराह 34 मैच
12 – कपिल देव 66 मैच
9 – ईशांत शर्मा 63 मैच
8 – जहीर खान 54 मैच
7 – इरफान पठान 15 मैच
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 465 रन
दूसरी ओर, आपको लीड्स में जारी इस टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें, तो भारत की पहली पारी के 471 रनों के जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में कुल 465 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली, तो हैरी ब्रूक (99) शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन दूर रह गए। साथ ही जो रूट ने 28, बेन डकेट ने 62, बेन स्टोक्स ने 20 और जेमी स्मिथ ने 40 रनों का योगदान दिया।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

