
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर उनकी एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं, अब दोनों टीमों के बीच जारी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले पंत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह फुटबाॅल खेलने के साथ नेट प्रैक्टिस में पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। पंत द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
चोटिल हो चुके हैं पंत
गौरतलब है कि लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत को उंगली में हल्की चोट लग गई थी, जिससे आगामी टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करने की उनकी क्षमता पर संदेह पैदा कर दिया है। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि पंत ने लॉर्ड्स में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि खेलने से पहले वह सहज हों।
बता दें कि लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में चौथे व पांचवें दिन पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। हालांकि, पंत द्वारा शेयर इस वीडियो के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
देखें ऋषभ पंत की यह वायरल वीडियो
If calm had a sound, it would be this 🏏🔊#RP17 pic.twitter.com/q5EAxVA98W
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 20, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज/कुलदीप यादव।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

