
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)
जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लाॅर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर व स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
जडेजा ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ओली पोप (44) को आउट करने के बाद, यह खास उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 610 विकेट दर्ज थे और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर थे। लेकिन अब जडेजा ने जहीर को पीछे कर दिया है।
तो वहीं, टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 956 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आर अश्विन 765 विकेट के साथ दूसरे, 711 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे और 687 विकेट के साथ कपिल देव चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट
956 – अनिल कुंबले
765 – रविचंद्रन अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687 – कपिल देव
611* – रवींद्र जडेजा
610 – जहीर खान
लाॅर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 251 रन
दूसरी ओर, लाॅर्ड्स में जारी इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर मौजूद हैं।
जैक क्राॅली 18, बेन डकेट 23, ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में अभी तक नीतीश कुमार रेड्डी को 2 और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

