
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज 20 जून, शुक्रवार से हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को कमाल की शुरुआत दी है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। हालांकि, जायसवाल अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं, तो वहीं राहुल 78 गेंदों में 42 रनों की कमाल की पारी खेलकर आउट हुए।
साथ ही राहुल ने अपनी इस छोटी व जुझारू पारी के दौरान एक शानदार कवर ड्राइव शाॅट खेला है, जिसने फैंस को विराट कोहली की याद दिला दी है। राहुल ने विरोधी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ यह शानदार शाॅट खेला, जो कोहली के क्लासिकल कवर ड्राइव की तरह नजर आया। मुकाबले में राहुल की इस शाॅट की तुलना फैंस, कोहली की कवर ड्राइव से करने लगे।
देखें केएल राहुल ने किस तरह खेला यह शाॅट
Delightful batting on display!
#KLRahul & #YashasviJaiswal continue to punish every loose delivery as they build towards strong first innings score!.
A new era has begun for #TeamIndia
Watch now
https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/8j7sDXHFoN
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
खैर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहले दिन 26 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दो विकेट के नुकसान पर कुल 93 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 42* और शुभमन गिल 1* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं, राहुल 42 रन पवेलियन लौट चुके हैं, तो डेब्यू कर रहे युवा साई सुदर्शन चार गेंदों में बिना कोई रन बनाए बेन स्टोक्स के खिलाफ कैच आउट हो गए।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा