
Arshdeep Singh (image via X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज 31 जुलाई, गुरूवार से केनिंगटन ओवल, लंदन में शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने जहां चार बदलाव किए है, तो भारत ने भी इस टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। हालांकि, इन बदलावों के बावजूद मुकाबले में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला है। तो आइए जानते हैं वह इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं?
तो वजह से नहीं खेल रहे हैं अर्शदीप सिंह
बता दें कि टाॅस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोई खास वजह तो नहीं बताई, बस कहां कि मैनेजमेंट ने तीन बदलाव किए हैं। पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह के लिए जगह नहीं बन पाई।
गिल ने आगे कहा- गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए। हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं, हम जीत के करीब पहुँच गए हैं और अब 5-10% की अतिरिक्त बढ़त की उम्मीद है, खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगा देंगे। हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रtक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

