
Eng vs Ind 1st Test (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज 20 जून, शुक्रवार से हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दूसरी ओर, इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 23 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन डेब्यू करने में सफल रहे हैं। तो वहीं, इस मैच में खेलने के साथ ही सुदर्शन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 317वें खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, युवा खिलाड़ी को अपनी टेस्ट कैप अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से मिली है।
सुदर्शन को कैप मिलने को लेकर एक वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियों में पुजारा सुदर्शन को टेस्ट कैप सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस इस वीडियो पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें यह वीडियो
Test Cap number
Congratulations to Sai Sudharsan, who is all set to make his Test Debut
Updates
https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/wn8kaXdln6
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
हेडिंग्ली, लीड्स मैदान का पहले दिन का मौसम का हाल
AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे और तीसरे दिन दोपहर में बारिश हो सकती है, जबकि चौथे दिन शाम को हल्की बारिश की संभावना है। पहले और पांचवें दिन मौसम अपेक्षाकृत साफ रह सकता है, लेकिन बादल और नमी के कारण पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती हुई नजर आएगी। यह स्थिति बल्लेबाजों के धैर्य और तकनीक की कठिन परीक्षा लेगी। लीड्स में धूप कम ही दिखने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट में फायदा मिल सकता है।