
Joe Root (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को मेजबान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं, अब जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम स्थित एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के पास पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। तो आइए आपको इस रिकाॅर्ड के बारे में बताते हैं:
जो रूट द्रविड़ के इस रिकाॅर्ड को अपने नाम करेंगे
बता दें कि जो रूट ने लीड्स टेस्ट मैच में दो कैच लेकर, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली थी। रूट ने 154 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके हैं, तो वहीं द्रविड़ ने भी 164 मैचों में कुल 210 कैच लपके हैं। साल 2009 से टेस्ट क्रिकेट में यह रिकाॅर्ड मौजूद है।
लेकिन अब जो रूट के पास इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करने का मौका है। अगर वह बर्मिंघम टेस्ट मैच में एक कैच और लपक लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। द्रविड़ के 16 साल से अजेय रिकाॅर्ड को लगता है कि जो रूट अब अपने नाम करने वाले हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | टेस्ट मैच | कैच पकड़े |
जो रूट* | 154 | 210 |
राहुल द्रविड़ | 164 | 210 |
महेला जयवर्धने | 149 | 205 |
स्टीव स्मिथ | 117 | 200 |
जैक कैलिस | 166 | 200 |
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड हुई और मजूबत
साथ ही बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो गई है। आर्चर के आने से इंग्लैंड और मजबूत हो गई है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है, जिससे टीम इंडिया की परेशानी काफी बढ़ गई है।