
Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन ने गिल इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में जैसे ही गिल ने 150 रनों के आंकड़े को पार किया, तो उन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की।
बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट करियर में गिल का सर्वाधिक बेस्ट स्कोर भी है। तो वहीं, यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास में इंग्लैंड में बनाया गया, दूसरा सबसे बेस्ट स्कोर है। तो वहीं, खबर लिखे जाने तक भी गिल क्रीज पर डटे हुए हैं और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए मुकाबले में एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर रहे हैं।
SHUBMAN GILL BECOMES THE SECOND INDIAN CAPTAIN TO SCORE 150* AGAINST ENGLAND IN ENGLAND 🫡 pic.twitter.com/oNoMtjyWSg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
गिल-जडेजा ने की 200+ की बेहतरीन साझेदारी
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की है। इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया मैच में एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
भारत का पांचवा विकेट 211 रनों के टीम स्कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा, और इसके बाद दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम के लिए 203 रनों की बेहतरीन साझेदारी टीम के लिए की।
हालांकि, भारत की पहली पारी के 108वें ओवर में रवींद्र जडेजा जोश टंग के खिलाफ विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे। जडेजा ने 137 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वह टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाने से चूक गए।
दूसरी ओर, मुकाबले में खबर लिखे जाने तक कप्तान गिल 167 और वाॅशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 417 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से अभी तक गेंदबाजी में क्रिस वोक्स को 2 और ब्रायडन कार्स, जोश टंग, बेन स्टोक्स व शोएब बशीर को अभी तक 1-1 विकेट मिला है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

