
KL Rahul-Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच में हुई साझेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा है कि इस साझेदारी को देखकर आप कह सकते हैं कि हमें रोहित शर्मा की कमी महसूस नहीं हुई है।
गौरतलब है कि जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो चुका है। तो वहीं, इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर, टीम को एक मजबूत शुरुआत दी।
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- यह एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी थी। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दोनों ने अच्छा खेला। यह अच्छा था क्योंकि बादल छाए हुए थे। गेंद ज्यादा नहीं घूम रही थी, लेकिन घूम रही थी। आप टॉस हार गए और आपको पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला, और आपने पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। इंग्लैंड में ऐसा बहुत लंबे समय के बाद हुआ है।
चोपड़ा ने आगे कहा- यशस्वी ने बहुत सावधानी से खेला। वह शॉट्स खेलने को लेकर बहुत ही चुनिंदा थे। केएल राहुल दुर्भाग्य से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण ओपनिंग साझेदारी थी। अब आप शायद कह सकते हैं कि हमें रोहित शर्मा की उतनी कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट मैच का हाल बताएं तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 4 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 19* और शार्दुल ठाकुर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में गेंदबाजी में बेन स्टोक्स को 2 और क्रिस वोक्स व लियम डाॅसन को 1-1 विकेट मिला है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

