
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल कर, मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
तो वहीं, जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच में अनुभवी जसप्रीत बुमराह के हैवी वर्कलोड के चलते खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान गिल ने बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा बयान दिया है। कप्तान गिल ने साफ कर दिया है कि बुमराह निश्चित रूप से दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं।
शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में गिल ने कहा- जसप्रीत बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध हैं। लेकिन हमें वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा। हमें आज के आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद, सही संयोजन के लिए सोचना होगा।
गिल ने आगे कहा- हम सीरीज से पहले ही जानते थे और यह तय कर लिया था कि जसप्रीत टीम के साथ सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे। हां, जाहिर है कि उनके ना होने से हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन हमने उसी हिसाब से अपनी प्लानिंग कर ली है।
गिल द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भले ही बुमराह दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के लिए उपलब्ध हों, लेकिन टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट से पहले आयोजित आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद ही टीम संयोजन पर अंतिम फैसला करेगा।
साथ ही अगर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो मोहम्मद सिराज फिर टीम इंडिया के फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज होंगे, जिनपर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। तो वहीं, बुमराह की गैर-मौजूदगी में आकाशदीप या अर्शदीप सिंह में से एक किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

