
जब मैच रुका तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2 होना चाहिए था लेकिन टीम 49 रनों से आगे थी। 21वें ओवर मैच में रुकने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो सका और करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया।
AUS vs ENG: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बनाए 309 रन
इस मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे। मौसम को देखते हए स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। फिल साल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दी। साल्ट ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जबकि बेन डकेट ने 91 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स फ्लॉप रहे और खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने जरूर धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 52 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि आदिल रशीद ने निचले क्रम में 36 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने काफी तूफानी शुरूआत की। ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 78 रनों की साझेदारी कर डाली। शॉर्ट ने 30 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। हेड ने 26 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने 48 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने 20 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

