Skip to main content

ताजा खबर

Duleep Trophy 2024, Final Round: Day 1: 36/5 के बाद इंडिया-A ने की वापसी, इंडिया-D के लिए संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक

Shaswat Rawat & Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)

Duleep Trophy 2024, Final Round: Day 1 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 का फाइनल राउंड गुरुवार, 19 सितंबर से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला इंडिया-D और इंडिया-B और छठा मुकाबला इंडिया-A और इंडिया-C के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा है।

पहले दिन के अंत तक इंडिया-D की टीम ने इंडिया-B के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी ओर इंडिया-A ने इंडिया-C के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। आइए आपको पहले दिन के खेल का हाइलाइट्स बताते हैं-

Duleep Trophy 2024, IND-D vs IND-B: पहले दिन के खेल का हाल

इंडिया-B के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम को खराब शुरुआत मिली। इंडिया-D के ओपनर देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। इनफॉर्म बल्लेबाज पडिक्कल 32वें ओवर में नवदीप सैनी के खिलाफ आउट हुए। उन्होंने 95 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं फिर श्रीकर भरत 35वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। भरत ने 105 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

रिकी भुई और निशांत सिंधू के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। निशांत सिंधू (19) राहुल चाहर के खिलाफ आउट हुए। चाहर ने फिर पारी के 49वें ओवर में इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर को डक पर पवेलियन भेजा और 175 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा।

रिकी भुई और संजू सैमसन ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन साथ में जोड़े। रिकी भुई 56 रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार बने। संजू सैमसन ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले दिन 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। दिन के अंत तक सैमसन और सारांश जैन के बीच छठे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। संजू सैमसन (89*) और सारांश जैन (26*) नाबाज क्रीज पर मौजूद हैं।

इंडिया-B के लिए पहले दिन राहुल चाहर ने 13 ओवरों में 60 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट लिए।

IND-A vs IND-C: पहले दिन के खेल का हाल

Duleep Trophy 2024: इंडिया-C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होती हुई नजर आई। क्योंकि मात्र 36 के स्कोर पर इंडिया-ए की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। प्रथम सिंह (6), मयंक अग्रवाल (6), तिलक वर्मा (5), रियान पराग (2) और कुमार कुशाग्र (0) सस्ते में पवेलियन लौटे।

शुरुआती 5 बड़े झटकों के बाद शाश्वत रावत और शम्स मुलानी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाई। शम्स मुलानी ने 76 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। तनुष कोटियन बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वह 15 गेंदों में 10 रन बनाकर अंशुल कंबोज के शिकार बने।

शाश्वत रावत ने पहले दिन के अंत तक 235 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122* रन बना लिए हैं। वहीं, आवेश खान 16* रन पर नाबाद है। इंडिया-C के लिए पहले दिन अंशुल कंबोज ने 14 ओवरों में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं विजय कुमार वैशाक ने दो विकेट और गौरव यादव ने एक विकेट लिए हैं।

আরো ताजा खबर

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...

IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।...

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...